चीन सीमा के पास सैन्य ताकत को बढ़ाने के कदम में भारतीय वायुसेना का अपना एन-32 परिवहन विमान चीन की सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) पर उतारा गया। यह चीन की सीमा के साथ सैन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए राज्य में सक्रिय आठ एएलजी में से एक हैं।
इस एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) के फिर से सक्रिय होने से वायुसेना को पूर्वोत्तर में ऑपरेशनों को अंजाम देने में सुविधा होगी। इसके लिए कुल 8 एएलजी को पुर्नजीवित किया जाना है। वर्ष 2016 से ही एएलजी मरम्मत व सुविधाओं को अपग्रेड न किए जाने की वजह से बंद पड़ा था। लेकिन इसके चालू होने से सीमा पर निगरानी में आसानी होगी।
विजयनगर एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड उद्घाटन के लिए पूर्वी वायु सेना के कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान चीन की सीमा के पास भारतीय वायु सेना के एन-32 परिवहन विमान से उतरे।